इंटरनेट पर धूम मचा रहा 6 साल का ‘शेन वॉर्न’, दुनिया का बेस्ट लेग स्पिनर भी बना मुरीद
नई दिल्ली। छह साल का एक बच्चा दुनिया के जाने माने लेग स्पिनर शेन वार्न के नक्शे कदम पर चलकर घातक गेंदबाजी के दीदार करा रहा है।
लेग स्पिन गेंदबाजी करते इस बच्चे का वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों धूम मचा रहा है। यह इतनी सटीक लेग स्पिन डाल रहा है कि लोग इसे सदी के महान गेंदबाज शेन वॉर्न की कार्बन कॉपी कह रहे हैं। यही नहीं अब तो खुद शेन वॉर्न ने भी इस लड़के की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।
दरअसल ये 6 साल का लड़का पाकिस्तान के क्वेटा का रहने वाला एली मिकाइल है। उसे ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की कार्बन कॉपी कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर उसकी बोलिंग का वीडियो देखकर वॉर्न भी अचंभित हो रहे हैं। वह एली में अपना अक्स देख रहे हैं।
Ultra Slow motion compilation
Part 2 of 2@ShaneWarne @TheRealPCB @TeamQuetta @OfficialPSL @wasimakramlive @Saqlain_Mushtaq pic.twitter.com/l7Z23wJGZ6— ᴇʟɪ ᴍɪᴋᴀʟ 🏏 [𝐓𝐡𝐞 𝐉𝐮𝐧𝐢𝐨𝐫] (@EliMikal) February 9, 2018
वायरल हुए एक विडियो में एली सीमेंट की पिच पर बकायदा उसी तरह की गेंदें डालते दिखाई दे रहा है जैसा कि वॉर्न डाला करते थे-फ्लिपर, गुगली, स्लाइडर, लेग ब्रेक…। एली का रनअप और ऐक्शन बिल्कुल वॉर्न की तरह है। उसकी गेंदें टप्पा खाने के बाद बखूबी टर्न ले रही हैं।
Absolutely fantastic, blown away on how good the ball comes out of your hand, especially at the age of only 6 – well done and keep up the great work. One tip – get that bowling arm a little higher ! https://t.co/54A9DgrL6H
— Shane Warne (@ShaneWarne) 25 March 2018
वीडियो देखकर वॉर्न ने ट्वीट कर मिकाइल की तारीफ की और एक टिप्स भी दी। वॉर्न ने लिखा- ‘बेहद शानदार। महज छह साल की उम्र में आपके हाथ से जिस खूबसूरती से गेंद निकल रही है उससे मैं काफी प्रभावित हुआ। बहुत खूब। इसी तरह अच्छा करते रहिए। एक टिप- गेंदबाजी करते वक्त हाथ को थोड़ा ऊपर रखिए।’ एली मिकाइल शेन वॉर्न की तरह बनना चाहता है और पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना चाहता है।