Uncategorized

अडानी एंटरप्राइजेज ने एनएलसी इंडिया के साथ किया कोयला खनन समझौता

अहमदाबाद, 26 मार्च (आईएएनएस)| अडानी एंटरप्राइजेज ने सोमवार को कहा कि उसकी सहयोगी कंपनी तालाबीरा (ओडिशा) माइनिंग ने ओडिशा के तालाबीरा दो और तीन कोयला ब्लॉक के विकास और परिचालन के लिए एनएलसी इंडिया के साथ समझौता किया है। एक विनियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा, कंपनी की सहायक कंपनी तालाबीरा (ओडिशा) माइनिंग प्रा. लि. (टीओएमपीएल) ने एनएलसी इंडिया लि. के साथ तालाबीरा 2 और 3 कोयला ब्लॉक के विकास और परिचालन के लिए कोयला खनन समझौता किया है।

कंपनी ने कहा है कि इस परियोजना से 12,200 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।

अडानी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अब राज्य की संबलपुर और झारसुगुडा जिलों में आईबी घाटी कोलफील्ड में स्थित तालाबीरा दो, तीन और दूसरे कोयला ब्लॉक के ऑपरेटर निविदा के लिए सहायक बोलीदाता बन गया है।

इसकी खनन क्षमता लगभग दो करोड़ टन प्रतिवर्ष होगी, जिसमें कुल मिलाकर 55.4 करोड़ टन खनिज भंडार होगा।

कोयला मंत्रालय ने कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत एनएलसी इंडिया को इन दो कोयला ब्लॉक को विकास, खनन और कैप्टिव खपत के लिए आवंटित किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close