Uncategorized

मिस्र : फर्जी खबरों की रिपोर्ट के लिए व्हाट्सएप हॉटलाइन शुरू की

काहिरा, 25 मार्च (आईएएनएस)| फर्जी खबरों को रोकने के लिए मिस्र ने अपने नागरिकों के लिए एक नई हॉटलाइन की घोषणा की है जो कि व्हाट्सएप पर चलेगी।

यह हॉटलाइन नागरिकों को उन खबरों की रिपोर्ट करने की इजाजत देगी, जिनका मकसद ‘देश की सुरक्षा व सार्वजनिक हितों को खतरे में डालना’ है।

नेक्स्ट वेब की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र के नागरिक व्हाट्सएप हॉटलाइन के माध्यम से जनरल प्रोसिक्यूशन आफिस को किसी भी मनगढं़त खबर को भेज सकते हैं।

इसकी शुरुआत 12 मार्च को की गई और इसकी घोषणा मिस्र के जनरल प्रोसिक्यूशन आफिस ने की।

बयान में कहा गया, यह प्रोसिक्यूटर जनरल नाबिल सदेक के विभिन्न मीडिया केंद्रों व सोशल मीडिया वेबसाइटों में प्रकाशित सामग्री के निगरानी के आदेश पर लागू किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब मिस्र की संसद की संचार समिति आईटी से संबंधित अपराधों के खिलाफ एक कानून के मसौदे पर चर्चा कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close