RSMSSB इन पदों पर कर रहा बम्पर भर्तियां, हो जाएं अलर्ट
राजस्थान अधिनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बम्पर भर्तियां निकाली हैं। ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है। RSMSSB ने टैक्स असिस्टेंट और सुपरवाइजर (महिला सशक्तिकरण) के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। टैक्स असिस्टेंट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई 2018 है। सुपरवाइजर के लिए अंतिम तिथि 04 मई 2018 है। कुल 342 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से से 162 टैक्स असिस्टेंट और 180 सुपरवाइजर पदों पर रिक्तियां भरी जानी है।
टैक्स असिस्टेंट- चयनित उम्मीदवारों का वेतन 26300-85500 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम्प्यूटर साइन्स, एप्लिकेशन/ IT / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कम्प्यूटर साइन्स या PGDCA/ O Level एग्जाम पास होना अनिवार्य है। सिर्फ 18 से 40 वर्ष की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई 2018 है।
सुपरवाइजर- इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2018 है। चयनित उम्मीदवार का वेतन 33800-106700 रुपये होगा। इन पदों के लिए भी आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फीस चुकानी होगी। जनरल और अन्य राज्यों के OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपये, राजस्थान के OBC उम्मदीवारों को 350 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों को 250 रुपये चुकाने होंगे। दोनों पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के तहत होगी। सुपरवाइजर की परीक्षा की टेंटेटिव डेट जुलाई 2018 और टैक्स असिस्टेंट की अगस्त 2018 (टेंटेटिव) है।
बता दें कि आवेदन आप वेबसाइट https://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरी नोटिफीकेशन देख सकते हैं।