मनोरंजन
अमिताभ बच्चन को खुद की उपलब्धियों को समर्पित संग्रहालय नहीं चाहिए
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह इसके लिए मंजूरी नहीं देंगे कि उनके जीवन और काम को समर्पित कोई संग्रहालय बने।
एक ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा शुक्रवार को इस खबर के बारे में पूछे जाने पर कि अंधेरी के विधायक अमीत साटम ने उनके नाम पर और उन्हें समर्पित संग्राहलय निर्माण का प्रस्ताव रखा है।
इस पर बिग ने लिखा, “बिल्कुल मंजूरी नहीं.. यह नहीं होगा!” रिपोर्ट के मुताबिक, साटम ने जुहू में संग्रहालय बनाने का विचार प्रस्तावित किया था, जहां अमिताभ भी रहते हैं।
साटम ने कथित तौर पर यह प्रस्ताव राज्य विधानसभा में भी पेश किया, जिसमें उन्होंने कहा कि जुहू मुंबई की हॉलीवुड बेवर्ली हिल्स के समान है, क्योंकि इस इलाके में कई बड़े सितारे रहते हैं।