शेर के साथ खेलना पड़ा महंगा, बच्ची की जाते-जाते बची जान
नई दिल्ली। शेर जंगल में हो या फिर पिजड़े में शेर तो शेर ही होता है। कब वो हिंसक बन बैठे इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। आमतौर पर जब इनका पेट भरा हो तो ये शिकार के लिए किसी पर हमला नहीं करते। यहां हम आपको एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें शेर ने हिंसक हो उठा।
सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में हो रहे जेद्दाह स्प्रिंग फेस्टिवल में बच्चे शेर के साथ खेल रहे थे। वे एक केज के अंदर शेर के साथ खेल रहे थे। थोड़ी देर तो शेर बच्चों के साथ खेला, लेकिन अचानक शेर ने बच्ची पर हमला कर दिया।
फिर क्या था वहां अफरातफरी मच गई। बच्चे भागने लग गए। वहीं, बच्ची को बचाने के लिए ट्रेनर्स भी दौड़ पड़े। बच्ची को बचा लिया गया, लेकिन थोड़ी देर के लिए वहां दहशत का मौहाल पैदा हो गया। बच्ची को मामूली चोटें आई हैं।
बच्ची को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। द सऊदी गैजट के मुताबिक शेर को इंसानों के आसपास रहने के लिए प्रशिक्षित किेया गया था, लेकिन अचानक वो शेर हमलावर हो गया। इस घटना के बाद ट्रेनर और इवेंट के आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया।