Uncategorized

आईएसएस के लिए प्रस्थान करने को 3 अंतरिक्ष यात्री तैयार

वाशिंगटन, 21 मार्च (आईएएनएस)| नासा के दो व रूस का अंतरिक्ष यात्री सोयुज रॉकेट में सवार होकर कजाकिस्तान के बैकोनूर प्रक्षेपण केंद्र से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) के लिए बुधवार को प्रस्थान करने के लिए तैयार हैं। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि अंतरिक्ष यात्री रिकी अर्नोल्ड व ड्र फेस्टल व अंतरिक्ष यात्री ओलेग अर्तमेयेव सोयुज एमएस-08 अंतरिक्षयान से देर रात 1.44 बजे रवाना होंगे। तीनों अंतरिक्ष यात्री दो दिनों में आईएसएस पहुंचेंगे।

ये अंतरिक्ष यात्री कक्षीय प्रयोगशाला के पवास्क मॉड्यूल में शुक्रवार रात 3.41 बजे पहुंचेंगे।

वे एक्सपीडिशन 55 के कमांडर एंटन शकपलेरोव व फ्लाइट इंजीनियर्स स्कॉट टिंगल व नोरिशिंगे कनाई के साथ जुड़ेंगे।

एक्सपीडिशन 55 दल ने आगामी प्रयोग के समर्थन में जेईएम एयरलॉक को फिर से सुव्यवस्थित किया है।

इस अध्ययन के दौरान केंद्र के बाहर अंतरिक्ष के मुश्किल वातावरण के सतह के विभिन्न स्तरों का नमूना लिया जाता है, जो अलग-अलग समय के होते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close