Uncategorized

सिलीगुड़ी के कलाकार को ग्लेनफिडिक्स इमर्जिग आर्टिस्ट पुरस्कार

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)| बिप्लप सरकार सिलीगुड़ी के एक नए और प्रतिभाशाली कलाकार हैं, लेकिन उनके कलात्मक सफर को उड़ान तब मिला, जब उन्हें सातवे ‘ग्लेनफिडिक्स इमर्जिग आर्टिस्ट ऑफ द ईयर -2018’ पुरस्कार के लिए चुना गया।

यह घोषणा नई दिल्ली में ‘बेस्ट कॉलेजआर्ट डॉट कॉम’ गैलरी में की गई, जिसमें शीर्ष पांच चयनित लोगों के काम को प्रदर्शित किया गया।

बिप्लप की कलाकृतियों में शरीर और वस्तु के रिश्ते को शहरी संदर्भ में दिखाया गया है, जो मुख्य रूप से रेहड़ी पटरी वालों की जीवनशैली और संघर्ष के बारे में है, जो विरासत स्थलों, पर्यटन स्थलों, स्थानीय बाजारों में काम करते नजर आते हैं या स्वंतत्र रूप से इधर-उधर घूमते-फिरते देखे जाते हैं।

बिप्लप ने कहा, मैं 2018 ‘ग्लेनफिडिक आर्टिस्ट्स इन रेसिडेंस’ कार्यक्रम के लिए चयनित होने पर बहुत सम्मानित व रोमांचित महसूस कर रहा हूं। ग्लेनफिडिक डिस्टिलरी में रहने के दौरान मैं और नए विचारों की खोजों और विभिन्न संस्कृतियों के कलाकारों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

‘इमर्जिग आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ ग्लेनफिडिक के 17 साल पुराने ‘आर्टिस्ट्स इन रेसिडेंस’ (एआईआर) कार्यक्रम का हिस्सा है, जहां विभिन्न देशों के विजेताओं को स्कॉटलैंड के ग्लेनफिडिक डिस्टिलरी में तीन महीने रहने के लिए मिलता है।

इसके साथ ही बिप्लप को 10 लाख रुपये की नकद राशि भी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी, जिसमें प्रति माह 120,000 रुपये का अंतर्राष्ट्रीय भत्ता और 500,000 रुपये का कार्य भत्ता शामिल होगा। उन्हें नई दिल्ली में ‘बेस्टकॉलेजआर्ट डॉट कॉम’ गैलरी में भी सोलो शो में सम्मानित किया जाएगा।

शीर्ष दावेदारों की सूची में शामिल होने वाले अन्य कलाकारों में पी. योगिश नाईक, अंजू कौशिक, लोकनाथ प्रधान और दीपक कुमार शामिल हैं।

यह कार्यक्रम छह भारतीयों सहित 20 देशों के 152 कलाकारों की मेजबानी कर चुका है।

‘विलियम ग्रांट एंड संस इंडिया’ के निदेशक पीटर गोर्डन ने कहा कि एक बिल्कुल अनपेक्षित पृष्ठभूमि में हम प्रयोग करने और असाधारण कार्यो को करने के लिए भारतीय कलाकारों को एक मंच प्रदान करने को लकेर बेहद खुश हैं।

‘इमर्जिग आर्टिस्ट ऑफ द ईयर-2018’ के 12 सदस्यीय जूरी में जाने-माने कलाकार, गैलरी के मालिक, कला समीक्षक और संग्रहकर्ता शामिल थे। जूरी सदस्यों ने अंतिम पांच के चयन से पहले और भारत को विजेता चुनने से पहले 1,700 प्रविष्टियों की समीक्षा की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close