कारडा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड आईपीओ 98 प्रतिशत सब्सक्राइब्ड
नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)| आवासीय भवनों व रियल एस्टेट निर्माण में लगे नासिक के कारडा समूह की कंपनी कारडा कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड का 43 लाख इक्विटी शेयरों का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ), जो 16 मार्च से 21 मार्च 2018 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है, पहले ही दिन 98 प्रतिशत तक भर गया।
खास बात यह है कि इसमें क्यू आई बी पोर्शन पूरी तरह से भर गया है। इस निर्गम का प्राइस बैंड 175 से 180 रुपये निर्धारित है, जिससे कंपनी 77.40 करोड़ की पूंजी जुटाएगी। फ्रेश इशू से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग ऋण को कम करने, वकिर्ंग कैपिटल, जनरल कॉर्पोरेट और इशू एक्सपेंस में किया जायेगा।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। इस निर्गम के लीड मैनेजर आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।
कारडा कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नरेश कारडा ने कहा, हम दो दशकों से अधिक समय से निर्माण उद्योग में मौजूद हैं। हमने अबतक 17 प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया है, जिसमे 10,50,525 वर्ग फुट एरिया डेवेलप किया और 1107 यूनिट सफलतापूर्वक ग्राहकों को वितरित किए गए। हमारी कम्पनी वर्तमान में 11 लाख से अधिक वर्ग फुट के प्रोजेक्ट्स बना रही है, जिसमें से 11 चालू और 3 योजनाबद्ध परियोजनाएं हैं, जिन्हें अगले कुछ वर्षों में वितरित करने की योजना है। कंपनी सस्ते कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाले भवन निर्माण पर फोकस करती है और अपनी समकालीन वास्तुकला, मजबूत परियोजना निष्पादन, एक प्रतिष्ठित ब्रांड और अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के साथ कंपनी सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए तैयार है।