अमेरिका में इंफोसिस खोलेगा एक और टेक हब
बेंगलुरू, 15 मार्च (आईएएनएस)| वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य में अपना प्रौद्योगिकी और नवाचार हब खोलने जा रहा है।
कंपनी ने कहा कि 2022 तक करीब एक हजार अमेरिकियों को भर्ती किया जाएगा। आईटी दिग्गज ने एक बयान में कहा, हम कनेक्टिकट के हारफोर्ड में हमारा अगला प्रौद्योगिकी और नवाचार हब खोलेंगे और 2022 तक एक हजार अमेरिकियों को भर्ती करेंगे।
कनेक्टिकट हब बीमा, स्वास्थ्य क्षेत्र और निर्माण क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेगा, ताकि कंपनी को पूर्वी देशों के ग्राहकों तक ले जाया जा सके और बतौर वैश्विक हब अपने इंशोयरटेक और हेथटेक प्रयासों से सेवाएं दे सके।
बयान में जोर देकर कहा गया, कनेक्टिकट में निवेश अमेरिका उद्यम में नवाचार को बढ़ाने में हमारी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। यह स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने और बाजार में आईटी कौशल के अंतर को पाट कर किया जा सकता है।
इंडियाना राज्य के इंडियानापोलिस में छह मार्च को पहले हब के उद्घाटन के 10 दिन बाद उत्तरी अमेरिका में कंपनी के चौथे हब की घोषणा की गई। इस हब के लिए पिछले साल 2,500 अमेरिकियों को भर्ती किया गया था।