Uncategorized

सोनी ने ‘फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा’ का नया मॉडल उतारा

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)| सोनी इंडिया ने अपने ‘फुल फ्रेम मिररलेस’ कैमरा श्रंखला का प्रसार करते हुए गुरुवार को कई विशेषताओं वाले ‘ए7 तृतीय’ कैमरे को लांच किया।

इसमें नई तकनीक वाला 24.2 मेगा पिक्सेल से सुसज्जित ‘एक्मोर आर सीएमओएस’ इमेज सेंसर भी है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि बाजार में यह कैमरा 26 मार्च से मिलेगा। इसकी कीमत 1,64,990 रुपये (मात्र बॉडी) है। लैंस के साथ इसकी कीमत 1,79,990 रुपये है।

कैमरे में 4के4 वीडियो क्षमताओं के साथ प्रति सेकेंड 10 फ्रेम (एफपीएस) लेने की क्षमता है। सोनी ने इसकी बैटरी क्षमता को बढ़ाते हुए इसकी क्षमता 710 शॉट प्रति चार्जिग कर दी है जो मिररलेस कैमरा श्रृंखला में दुनिया में सर्वाधिक है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close