Uncategorized

नेटसर्फ नेटवर्क ने ‘दो होम क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स’ लॉन्च किए

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)| नेटसर्फ नेटवर्क ने बुधवार को अपने होम केयर रेंज क्लिन एंड मोर के दो नए उत्पाद लॉन्च किए। इन उत्पादों की विशेषता है कि यह उत्पाद पौधे के अर्क से बने हैं, साथ ही इसमें किसी प्रकार के विषैले घटक मौजूद नहीं हैं और यह पर्यावरण अनुकूल भी है। इंडियन हाऊसहोल्ड क्लिनिंग मार्केट 2021 के अनुसार घरेलू सफाई के उत्पादों का कुल बाजार अगले पांच सालों में 22.4 फीसदी से बढ़ने की उम्मीद है। ग्रामीण एवं शहरी आबादी की बदलती हुई जीवनशैली, निजी आय में वृद्धि एवं स्वच्छता के प्रति बढ़ती हुए जागरूकता का भारत में घरेलू सफाई के उत्पादों की बिक्री को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है।

नेटसर्फ ने मल्टी-पर्पस होम क्लीनर और फैब्रिक वॉश एवं कंडिशनर उत्पाद लॉन्च किए हैं। मल्टी-पर्पस होम क्लीनर एक प्रभावशाली बायोसाइड है, जो प्राकृतिक रूप से आपके घर की सतह, ऑटोमोबाइल और लगभग हर सतह की सफाई करता है। यह इतना सुरक्षित है कि इससे आप अपनी सब्जियों और फलों को भी साफ कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप फर्श, कांच, चमड़ा, कार, बाईक, किचन के बर्तन, उपकरणों, मेज, बाथरूम, खेल के उपकरण, खिलौनों पर कर सकते हैं।

वहीं फैब्रिक वॉश एंड कंडिशनर कपड़ों की सफाई के लिए एक प्राकृतिक प्रोडक्ट है जो कपड़ों की सफाई से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करता है। यह आपके लिस्ट से डिटर्जेट पाउडर, डिटर्जेट बार और कपड़ों के कंडिशनर को कम कर देता है। यह कपड़ों के लिए एक प्राकृतिक एंटी एजिंग फार्मूला है जिसका अर्थ है कि यह कपड़ों की धुलाई से होने वाली क्षति को कम करता है, उन्हें नरम बनाता है और चमक बरकरार रखता है।

नेटसर्फ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुजीत जैन ने कहा, हम स्वच्छ भारत अभियान का पूर्णत: समर्थन करते हैं और हमारे सभी उत्पाद पूर्ण प्राकृतिक और मनुष्यों एवं पर्यावरण के अनुकूल है। हमें लगता है कि अब भारतीय उपभोक्ताओं को घरों की सफाई के लिए अपने स्वास्थ्य को खतरे में डालने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close