Uncategorized

अपर्णा महेश बैंक बाजार की सीएमओ नियुक्त

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)| ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विस देने वाली बैंक बाजार ने अपर्णा महेश को सीएमओ नियुक्त किया है। बैंगलोर निवासी अपर्णा अब बैंक बाजार में वृद्धि के अगले चरण को आगे ले जाने के लिए कंपनी की मार्केटिंग रणनीतियों का नेतृत्व करेंगी।

अपर्णा को राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी, कई उद्योगों में सफल ब्रांडों का निर्माण करने का काफी लंबा अनुभव है और उनके करिअर का कार्यकाल लगभग दो दशक के आसपास है। वह फ्रेश मेनू से बैंक बाजार में आ रही हैं। इससे पहले, वह क्विकर डॉट काम में ब्रांड मार्केटिंग की प्रमुख थीं।

बैंक बाजार के सह-संस्थापक और सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा, हमने महानगरों पर लक्षित सिर्फ-डिजिटल रणनीति के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी, क्योंकि उस समय हमारे अधिकांश ग्राहक यहीं रहते थे। आज, कैशलेस, पेपरलेस फाइनेंस को पूरे भारत में स्वीकार किया जा रहा है, और अपनी मार्केटिंग रणनीति पर एक बार फिर से नजर दौड़ाने का समय आ गया है। यही वह समय है जब हमें खास तौर पर अपने ऑनलाइन दायरे के बाहर भी देखना चाहिए, और जनसंपर्क माध्यम की मदद से पहले से भी अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए। अन्य मीडिया के साथ नई-नई रणनीतियों और प्रयोगों का पता लगाते हुए, हमें सहारा देने के लिए और हमारे प्रयासों को दिशा देने के लिए अपर्णा जैसे एक उद्योग दिग्गज को पाकर हम बड़े रोमांचित हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close