Uncategorized

असम के वित्तमंत्री ने पेश किया 2,149 करोड़ के घाटे का बजट

गुवाहाटी, 12 मार्च (आईएएनएस)| असम के वित्तमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में 2,149.04 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया। बजट में नए शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने और सड़क व बुनियादी संरचना में सुधार लाने पर विशेष जोर दिया गया है। इसके अलावा बजट में सरकारी विभागों में सोशल मीडिया की मौजूदगी, बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों को चालू करने, युवाओं को सहयोग करने और सबसे बढ़कर पांच लाख लड़कियों को नैपकिन खरीदने के लिए मासिक वजीफा देने का प्रावधान किया गया है।

असम की विधानसभा में पहला ई-बजट पेश करते हुए शर्मा ने कहा कि नए डिग्री कॉलेज के अलावा सरकार की ओर से दस नए लॉ कॉलेज, दस बीएड कॉलेज, नौ महिला महाविद्यालय, तीन पॉलिटेक्निक और एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना है।

शर्मा ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में शहरों व नगरों में सड़कों व नालों के निर्माण पर 200 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है। इसके अलावा वित्त विभाग ठोस कचरा प्रबंधन व स्ट्रीट लाइट समेत उन्नत नागरिक सेवाओं के लिए 242.12 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन करेगा।

उन्होंने कहा, पांच लाख से कम आय वर्ग के परिवारों की 12 से 20 साल की लड़कियों को नैपकिन के लिए 600 रुपये सालाना वजीफा दिया जाएगा।

वर्ष 2018-19 के बजटीय अनुमान में राज्य के समेकित निधि के तहत 90,673.42 करोड़ रुपये की प्राप्तियां दर्शायी गई हैं। इनमें 74,118.50 करोड़ रुपये राजस्व खाते और बाकी 16,554.92 करोड़ रुपये पूंजीगत खाते में दर्शाया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close