स्पाइसजेट ने सीएफएम इंटरनेशनल से किया 12.5 अरब डॉलर का सौदा
नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)| किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शनिवार को कहा कि उसने बोइंग ‘737 मैक्स’ विमानों के 155 इंजनों की खरीद के लिए सीएफएम इंटरनेशनल के साथ 12.5 अरब डॉलर का समझौता किया है। इसके साथ स्पेयर्स इंजनों की भी खरीद की जाएगी।
सीएफएम इंटरनेशनल विमानों के इंजन विकसित करती है। यह अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक और फ्रांस की सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन की 50:50 हिस्सेदारी वाली कंपनी है।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, एयरलाइन ने इसके अलावा सीएफएम सर्विसेज के साथ 10 साल का प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान (आरपीएफएच) समझौता किया है, जिसके तहत स्पाइसजेट के 737 मैक्स विमानों के सभी एलईएपी-1बी इंजन आएंगे।
बयान में कहा गया कि आरपीएफएच समझौते के अंतर्गत, सीएफएम इंटरनेशल स्पाइसजेट के सभी एलईएपी-1बी इंजनों के रखरखाव की लागत की गारंटी प्रति घंटे भुगतान के आधार पर देगी।
स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, हम अपने बेड़े में नए एलईएपी-1बी को शामिल करने को उत्सुक हैं, क्योंकि ये इंजन अपनी दक्षता और विश्वसनीयता के दावे पर खरे उतरे है।