Uncategorized

एप्पल 2019 में उतारेगी नेक्स्ट-जेन एयरपॉड्स

सैन फ्रांस्सिको, 10 मार्च (आईएएनएस)| एप्पल अगली पीढ़ी की एयरपॉड्स पर काम कर रही है, जो नॉयज कैंसलेशन फीचर से लैस होंगे। एप्पल के नए एयरपॉड्स 2019 में लांच होंगे। बीजीआर की शुक्रवार देर रात की रपट में कहा गया, फीचर के मामले में, नए एयरपॉड्स में नॉयज कैंसलेशन के साथ ही डब्ल्यू2 चिप होगा।

एयरपॉड्स का नया संस्करण जल प्रतिरोधी होने के साथ ही सिरी के साथ ही संगत होंगे। सिरी एप्पल का कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस असिस्टेंट है।

9टू5मैक डॉट कॉम के मुताबिक, एप्पल का एक्टिव नॉयज कैंसलेशन अन्य डिवाइसों से अलग होगा, जैसा हाल ही में ‘बीट्स स्टूडियो’ हेडफोन्स में देखा गया। एप्पल फिजिकल एनालॉग तरीके पर काम कर रही है।

बार्कले एनलिस्ट्स का कहना है कि एप्पल वायरलेस ईयरफोन्स के उत्पादन को बढ़ाती रहेगी।

इस साल के अंत तक एप्पल द्वारा होमपैड को भी अपग्रेड करने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close