क्लब वन एयर ने अपने बेड़े में चौथा फॉल्कन विमान जोड़ा
नई दिल्ली/हैदराबाद, 9 मार्च (आईएएनएस)| देश के प्रमुख चार्टर ऑपरेटर (किराए पर विमान मुहैया कराने वाली कंपनी) क्लब वन एयर ने अपने बेड़े में चौथा फाल्कन 2000 विमान शामिल किया है, जो कॉरपोरेट ग्राहकों और विशिष्ट ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दसॉ फाल्कन 2000 फ्रांस की बिजनेस जेट है और दसॉ एविएशन फाल्कन बिजनेस जेट लाइन का सदस्य है। क्लब वन एयर का मानना है फाल्कन 2000 तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में उनके तेजी से विस्तार की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।
क्लब वन एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजन मेहरा ने कहा, फाल्कन विमान अब तक सबसे आरामदायक, सबसे तेज और संभवत: सबसे ग्राहक-अनुकूल विमान हैं। फाल्कन हमारी पहली पसंद है। हमारे ग्राहक जो फाल्कन में सफर करते हैं, वे कोई दूसरा विमान नहीं चाहते। यहां तक कि इससे बड़े विमान बॉमबार्डियर को भी नहीं।
वर्तमान में, क्लब वन के बेड़े में 10 आधुनिक विमान हैं, जिसमें से चार फाल्कन 2000 विमान हैं। दिल्ली स्थित मुख्यालय वाली क्लब वन एयर को हैदराबाद में 8 मार्च को हुए फिक्की के विंग्स इंडिया कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ सामान्य विमानन कंपनी का पुरस्कार दिया गया।