घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही 18 फीसदी बढ़ी : आईएटीए
नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की मांग में सुस्ती के बावजूद देश के घरेलू यात्रियों की आवाजाही में जनवरी में करीब 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक वैश्विक एयरलाइन संघ ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अंतर्राष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के आंकड़ों से पता चलता है कि देश की घरेलू मांग ‘राजस्व यात्री किलोमीटर’ (आरपीके) प्रमुख विमानन बाजारों में सबसे अधिक रही। ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, जापान, रूस और अमेरिका दुनिया के प्रमुख विमानन बाजारों में शामिल हैं।
आंकड़ों के मुताबिक भारत की घरेलू आरपीके (जोकि घरेलू यात्रियों के आवाजाही को नापने का वास्तविक पैमाना है) में जनवरी में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 17.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आईएटीए ने वैश्विक यात्री आवाजाही नतीजों में कहा, भारत की अगुवाई में सभी बाजारों में तेजी देखी जा रही है। भारत ने लगातार 41वें महीने दो अंकों की वृद्धि दर हासिल की है।
घरेलू विमान यात्रियों की वृद्धि के मामले में भारत के बाद रसियन फेडरेशन है, जिसकी वृद्धि दर 7.9 फीसदी तथा चीन की 6.6 फीसदी रही।
क्षमता के संदर्भ में, भारत के घरेलू उपलब्ध सीट प्रति किलोमीटर (एएसके) (जो यात्री क्षमता का मापक है) में जनवरी में 16.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके बाद चीन में इसमें 8.9 फीसदी की वृद्धि रही।