बंगले के बराबर की कीमत वाला ये खूबसूरत हैंडबैग रईस हसीनाओं की बना पहली पसंद
हम आपसे पूछते हैं कि एक पर्स या हैंडबैग की क़ीमत ज़्यादा से ज़्यादा क्या हो सकती है? तो आप कहेंगे 100 पाउंड (9000 रुपये) ? शायद 500 पाउंड (45000 रुपये)? या फिर शायद 1000 पाउंड (90000 रुपये) ?
आप उस बैग के बारे में क्या कहेंगे जिसकी क़ीमत 27 लाख नौ हज़ार पाउंड हो यानी भारतीय मुद्रा में क़रीब ढाई करोड़ रुपये! जी हां, इस कीमत में तो आप गुड़गांव में एक कोठी या कोई आलीशान फ़्लैट या फिर ब्रिटेन में एक घर खरीद सकते हैं। इतना पाने के बाद भी आपके पास काफी पैसा बच जाएगा।
इन सबके बावजूद दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने इतनी बड़ी क़ीमत इस दुर्लभ बैग के लिए चुकाई। हिमालय बिर्किन नाम का ये हैंडबैग, फ़्रेंच फ़ैशन हाउस हर्मीज़ का प्रोडक्ट है। ये बैग घड़ियाल के अफ़्रीकी नस्ल नीलो की खाल से बना है। इस हैंडबैग पर 18 कैरेट का व्हॉइट गोल्ड और हीरे जड़े हैं। बेशकीमती हैंडबैग के लिहाज से ढाई करोड़ रुपये की कीमत बेहद ज्यादा या रिकॉर्ड तोड़ने वाली कही जा सकती है। एक वक्त था जब महंगे हैंड बैग बहुत चलन में थे।
पुरानी बात नहीं है जब मोनाको की प्रिंसेस ग्रेस ने अपने बेबी बंप (गर्भ) को पपराज़ी (सिलेब्रिटीज़ का पीछा करने वाले फोटो पत्रकारों) से छिपाने के लिए हर्मीज़ का बैग यूज किया था। ये बेशकीमती पर्स इस कदर मशहूर हैं कि किम कर्दाशियां वेस्ट जैसी शख़्सियतों के हैंडबैग का जिक्र भी दुनिया करने लगी हैं। ऑक्शन हाउस क्रिस्टी का कहना है कि ये लग़्जरी हैंडबैग इस्तेमाल के बाद भी खरीदे-बेचे जाते हैं और इनका बाज़ार लगातार चढ़ रहा है।
2011 में हैंडबैग का बिज़नेस 51 लाख पाउंड था, जो 2016 में बढ़कर 260 लाख पाउंड हो गया। एक–दूसरे ऑक्शन हाउस हेरीटेज ऑक्शंस का मानना है कि दुनियाभर में बेहद बेशकीमती हैंडबैग्स का बाज़ार 750 लाख पाउंड से 10 करोड़ पाउंड के करीब है और ये तेजी से बढ़ रहा है। निवेश के लिहाज से भी ये हैंडबैग अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इन्वेस्टमेंट बैंक जेफ़रीज़ का कहना है कि ऐसे बैग पर साल में 30 फ़ीसदी का अनुमानित रिटर्न मिल सकता है।