Uncategorized
ओएनजीसी विदेश, ओआईएल मोजांबिक में विकसित करेंगे गैस क्षेत्र
मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)| ऊर्जा दिग्गज ओएनजीसी की सहयोगी कंपनी ओएनजीसी विदेश और ऑयल इंडिया (ओआईएल) अन्य भागीदार कंपनियों के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीकी देश मोजांबिक में गोलफिन्हो-एटम प्राकृतिक गैस क्षेत्र का विकास करेंगी। सोमवार को इसके लिए मोजांबिक सरकार की मंजूरी मिल गई। गोलफिन्हो-एटम प्राकृतिक गैस क्षेत्र मोजाबिंक के रोवुमा ऑफशोर बेसिन के एरिया-1 ब्लॉक में स्थित है।
दोनों ऊर्जा कंपनियों ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में कहा कि योजना के तहत गोलफिन्हो-एटम प्राकृतिक गैस क्षेत्र का विकास किया जाएगा जिसकी सालाना क्षमता 1.28 करोड़ मीट्रिक टन होगी।
इस ब्लॉक में ओएनजीसी की हिस्सेदारी 16 फीसदी है, जबकि ओआईएल की हिस्सेदारी 4 फीसदी है।