Uncategorized

टैबलेट बिक्री में 11 फीसदी गिरावट, लेनोवो की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| भारत में टैबलेट बाजार में गिरावट के बीच साल 2017 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर लेनोवो की बाजार हिस्सेदारी 26.1 फीसदी रही है। जबकि 2017 (पूरे साल) में भारतीय टैबलेट बाजार में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

साल 2017 में भारतीय बाजार में कुल 32 लाख टैबलेट की बिक्री हुई, जो साल 2016 की तुलना में 11 फीसदी कम है। साल 2016 में कुल 36 लाख टैबलेट की बिक्री हुई थी।

साल 2017 की चौथी तिमाही में टैबलेट बाजार में 18.7 फीसदी हिस्सेदारी के साथ आईबॉल दूसरे स्थान पर रही है और कंपनी ने पहली बार सैमसंग को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान आईबॉल की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 15.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

समीक्षाधीन अवधि में सैमसंग फिसल कर तीसरे स्थान पर रही और कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 22.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

सैमसंग का सबसे ज्यादा बिकनेवाला मॉडल गैलेक्सी जे मैक्स बना रहा और उसके बाद सबसे ज्यादा हाल ही में लांच किए गए गैलेक्सी टैब ए 8.0 की बिक्री हुई।

आईडीसी की ‘क्वाटर्ली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर’ में कहा गया, लेनोवो की बिक्री में हालांकि पिछली तिमाही की तुलना में 31.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। लेनोवो का मुख्य ध्यान वाणिज्यिक खंड पर है, जिससे कंपनी को लगातार तीन तिमाहियों में बाजार में नेतृत्वकारी स्थिति हासिल हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close