Main Slideउत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

जगद्गुरु कृपालु चिकित्‍सालय ने मोतियाबिंद शिविर लगा 1000 लोगों को दी नई दृष्टि

मनगढ़ (प्रतापगढ़) । मनगढ़ के जगद्गुरु कृपालु चिकित्‍सालय (जेकेसी) की ओर से 23 से 26 फरवरी तक निशुल्‍क मोतियाबिंद शल्‍यक्रिया शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब एक हजार मरीजों के ऑपरेशन कर मोतियाबिंद निकाले गए। इन सफल ऑपरेशनों के बाद सभी नेत्ररोगियों को साफ दिखने लग जाएगा। मोतियाबिंद के इन ऑपरेशनों से जुड़े कार्यों में नेपाल के तिलंगाना इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑफ्थेलमॉजी ने भी सराहनीय योगदान दिया।

बीती 23 फरवरी को जगद्गुरु कृपालु परिषत् (जेकेपी) की तीनों अध्‍यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. श्‍यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्‍णा त्रिपाठी ने मोतियाबिंद शल्‍यक्रिया शिविर का आयोजन किया। कैम्‍प में मोतियाबिंद से पीडि़त करीब एक हजार लोगों के निशुल्‍क ऑपरेशन किए गए। इसके अलावा सभी नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के पहले और बाद में लगने वाली जरूरी चीजें, दवाएं और चश्‍मे भी मुफ्त दिए गए।

उल्‍लेखनीय है कि जगद्गुरु कृपालुजी महाराज ने मनगढ़ और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को मुफ्त स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं देने के उद्देश्‍य से जगद्गुरु कृपालु चिकित्‍सालय की स्‍थापना की थी। जेकेसी समय–समय पर न सिर्फ निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन करता है बल्कि हर सप्‍ताह अस्‍पताल की ओर से हजारों रोगियों को निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं भी मुहैया कराता हैं। वृंदावन और बरसाना में भी जगद्गुरु कृपालुजी महाराज ने दो और अस्‍पतालों की स्‍थापना भी मानव सेवा के प्रयोजन से की थी। यहां भी रोगियों को मुफ्त स्‍वास्‍थ्‍य परामर्श और मुफ्त दवाएं दी जाती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close