Uncategorized

ताबूत बना बाथटब : इन सेलेब्रिटीज की भी बाथटब में जा चुकी हैं जान

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह साबित किया गया है कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई। बाथटब में हुई ऐसी मौत भारत के लोगों को आश्चर्यजनक लग सकती है, लेकिन विदेशों में ऐसी घटनाएं मौत की कई कारणों में से एक है। कई और ऐसे सिलेब्रिटीज हैं, जिनकी मौत बाथटब में डूबने की वजह से हुई है।

अमेरिकी सिंगर की हुई मौत
जुडी गारलैंड अमेरिका की फेमस सिंगर और एक्ट्रेस थीं। छोटी-सी उम्र में ही उन्होंने सिंगिंग और अभिनय की शुरुआत कर दी थी। 47 वषीय जुडी का शव उनके लंदन स्थित किराए के मकान के बाथरूम में बाथटब में मिला था।

विटनी ह्यूसटन
यह साल 2012 में ग्रैमी अवॉर्ड्स से ठीक पहले की घटना है। अमेरिकन सिंगर, ऐक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और मॉडल विटनी ह्यूसटन का सिर होटेल स्वीट के बाथटब में डूबा था। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी मौत दिल से जुड़ी बीमारी और कोकीन के सेवन के सेवन के कारण हुई।

बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन
मशहूर पॉप सिंगर विटनी ह्यूस्टन की ही बेटी बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन को भी साल 2015 में बाथटब में मूंह के बल गिरा हुआ पाया गया। उनकी मौत की वजह एल्कोहॉल का सेवन बताया गया।

जिम मॉरिसन
1970 की दशक के शुरुआत में पेरिस में जिम मॉरिसन की बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। वह एक सिंगर थे, हालांकि, उनका पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ लेकिन ऐसा बताया जाता है कि उनकी मौत ड्रग्स की ज़्यादा डोज लेने से हुई थी।

अमेरिका में एल्कोहल या ड्रग्स एक बड़ी वजह
अमेरिका में 2006 का मृत्युदर का संघीय डाटा यह कहता है कि वहां पर हर रोज कम से कम एक व्यक्ति की मौत बाथटब, हॉट टब या स्पा की वजह से होती है। इस तरह के मामलों में यह भी देखने को मिला कि एल्कोहल या ड्रग्स लेना इसकी एक बड़ी वजह है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close