मेघालय विधानसभा चुनाव : कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान शुरू
शिलांग, 27 फरवरी (आईएएनएस)| मेघालय में कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह विधानसभा चुनाव शुरू हो गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रेडेरिक रॉय खारकोंगर ने कहा, राज्य में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले कई मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाओं को कतारों में खड़े देखा गया। मतदान प्रक्रिया शाम चार बजे तक चलेगी।
विलियमनगर सीट पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार जोनाथन संगमा की 18 फरवरी को ईस्ट गारो हिल्स जिले में आईईडी विस्फोट में मौत के बाद इस सीट पर मतदान रद्द कर दिया गया है।
इस दौरान कुल 18,09,818 मतदाता 361 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 31 महिलाएं हैं।
इन कुल मतदाताओं में 9,13,702 महिलाओं और 89,405 पहली बार मतदान करने जा रहे युवा हैं।
कुल 340 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 580 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
खारकोंगर ने बताया कि 183 मतदान केंद्रों पर मतदान की वीडियो रिकॉर्डिग की जाएगी।
पूर्वी खासी हिल्स जिले की मावलई सीट पर सर्वाधिक 42,670 मतदाता हैं जबकि वेस्ट गारो हिल्स के दालू में 18,640 मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 106 कंपनियों को तैनात किया गया है।