आंध्र में आईआईएफटी, आईआईपी का शिलान्यास
विशाखापत्तनम, 25 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) और काकीनाडा नगर में भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी) का शिलान्यास किया।
प्रदेश सरकार द्वारा ‘जीएमआर विशेष आर्थिक क्षेत्र’ में 25 एकड़ भूमि पर यह अत्याधुनिक परिसर विकसित किया जाएगा।
सीआईआई सम्मेलन में प्रभु के साथ मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और दोनों संस्थानों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
विशाखापत्तनम में आईआईएफटी स्थापित करने का प्रस्ताव 2013 में संयुक्त आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एन. किरन कुमार रेड्डी ने रखा था। उसके बाद चंद्रबाबू नायडू ने संस्थान स्थापित करने के लिए अक्टूबर 2015 में केंद्र से आग्रह किया था।
आईआईपी परिसर के तीन-पांच साल में तैयार हो जाने की उम्मीद है। निर्यात विपणन और प्रशिक्षण इसका लक्ष्य रहेगा।
आईआईपी का मुख्यालय मुम्बई में है और चार प्रमुख शहरों में इसकी शाखाएं हैं। यह बेंगलुरू, गुवाहाटी और अहमदाबाद केंद्रों को भी जोड़ रहा है।