Uncategorized

ईईएसएल, आंध्र के बीच 3730 करोड़ रुपये निवेश का समझौता

विशाखापत्तनम, 24 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी इनर्जी इफिशिएंसी सर्विसिस लिमिटेड (ईईएसएल) ने शनिवार को आंध्रप्रदेश सरकार के साथ प्रदेश में 3,730 करोड़ रुपये निवेश करने को लेकर एक समझौता किया। शनिवार को यहां शुरू हुए सीआईआई समिट में ईईएसएल और आंध्रप्रदेश सरकार ने सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत ई-मोबिलिटी, ऊर्जा सक्षमता व अक्षय ऊर्जा पर निवेश किया जाएगा। साथ ही इसके तहत 15,000 नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य है।

एमओयू के तहत आंध्रप्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों को एनआरईडीसीएपी के जरिए 10,000 इलेक्ट्रिक कारों, 4,000 चार्जर की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश की दो बिजली विरण कंपनियों- एपीईपीडीसीएल और एपीएसपीडीसीएल- को 17 लाख स्मार्ट इनर्जी मीटर मुहैया करवाए जाएंगे। साथ ही सौर ऊर्जा पीवी आधारित छोटी-छोटी ऊर्जा परियोजनाएं चरणों में लगाई जाएंगी।

ईईएसएल को उम्मीद है कि इस एमओयू से 3,185 करोड़ रुपये की बचत होगी।

एओयू पर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने हस्ताक्षर किए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close