Uncategorized

जयपुर में दिग्गज छायाकारों का जमावड़ा

जयपुर, 24 फरवरी (आईएएनएस)| ‘जयपुर फोटो’ के तीसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए फोटोग्राफी जगत की मशहूर हस्तियां यहां इकठ्ठा हुई हैं। यह महोत्सव एक अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी महोत्सव है, जिसे हर साल फरवरी में इस गुलाबी शहर में आयोजित किया जाता है। इस महोत्सव का उद्धघाटन शुक्रवार को हुआ था। महोत्सव के 2018 संस्करण की कला निर्देशक लोला मैकडौगल ने इस साल के संस्करण में जयपुर के जंतर मंतर को जोड़ने को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा, हमें फोटोग्राफी की इस संस्था को इस रूप में खड़ा करने में तीन साल लग गए, एक ऐसी संस्था जो इस विशाल उद्देश्य को पूरी कर सके।

ऑरेंज कैट प्रोडक्शंस द्वारा राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से प्रस्तुत कुल 14 प्रदर्शनियां पूरे जयपुर शहर में लगाई गई हैं।

ये प्रदर्शनियां हवा महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में लगाई गई हैं।

मैकडौगल का भाषण अतिथि क्यूरेटर एरोन स्कूमैन के बाद हुआ। स्कूमैन ने इस साल महोत्सव के विषय ‘होमवार्ड बाउंड’ के बारे में बात की। ‘होमवार्ड बाउंड’ सिमोन और गारफुंकेल द्वारा 1966 में गाए गए शास्त्रीय गाने से प्रेरित है। उन्होंने प्रदर्शनी में भाग ले रहे सभी छायाकारों के बारे में विस्तार से बताया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close