जीएसके ने लांच किया ‘हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस’
नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)| जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर ने कामकाजी लोगों को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए हॉर्लिक्स ब्रांड में अपने नए वैरिएंट ‘हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस’ लांच किया है।
इस तरह कंपनी ने भारत के स्वास्थ्य आहार पेय (एचएफडी) हॉर्लिक्स को उच्च प्रोटीन वाले पेय की नई श्रेणी में विस्तारित किया है। ‘हॉर्लिक्स प्रोटीन’ पोषण की बढ़ती आवश्यकताओं और विशेषकर प्रोटीन की मांग को ध्यान में रखकर बनाया किया गया है। यह खासतौर से आधुनिक युग के व्यस्त पेशेवरों के लिए है, जिनके पास शरीर के लिए आवश्यक प्रोटीन का सेवन करने के लि समय कम है।
‘हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस’ का ब्रांड एंबेसडर फिल्म अभिनेता आर. माधवन को बनाया गया है। माधवन ने कहा, मैंने हमेशा खुद को तंदुरुस्त रखने की कोशिश करता हूं। आप कितना प्रोटीन लेते हैं यह महत्वपूर्ण है, लेकिन मैंने हमेशा प्रोटीन की गुणवत्ता पर जोर दिया है। सही प्रोटीन लेने से आप अधिक स्वस्थ रहते हैं और आपकी जीवन-शैली बेहतर होती है। मुझे विश्वास है कि छांछ, कैसीन और सोया प्रोटीन के मिश्रण वाले ‘हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस’ में मुझे ऊर्जा देने और प्रतिदिन मुझे बेहतर बनाने के लिए सही अवयव हैं।
जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया में नुट्रिशन एंड डाइजेस्टिव हेल्थ के एरिया मार्केटिंग लीड विक्रम बहल ने नए उत्पाद के बारे में कहा, उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुसार उत्पाद प्रस्तुत करने की हमारी इच्छा ने ‘हॉर्लिक्स प्रोटीन’ को जन्म दिया है। इसमें गुणवत्तापूर्ण प्रोटीनों का आदर्श मिश्रण है, ताकि आधुनिक भारतीय कामकाजी लोग बेहतर स्वास्थ्य और परिपूर्ण जीवन-शैली का आनंद ले सकें।