युवा ट्रोलर्स के रवैये पर हैरान हैं प्रिंस नरूला
मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)| अभिनेता प्रिंस नरूला का कहना है कि युवाओं द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल बुद्धिमानी से करने के बजाय लोगों को ट्रोल करने के लिए किए जाने को देखकर वह हैरान रह जाते हैं।
प्रिंस ने एक बयान में कहा, मैं इस चीज को देखकर वास्तव में हैरान हूं कि युवा आजकल बेहद मामूली चीजों को भी ट्रोल कर रहे हैं।
प्रिंस अपने सबसे बड़े ट्रोल का सामना करने के लिए ‘एमटीवी ट्रोल पुलिस’ की टीम का हिस्सा बने और उन्होंने इस पहल की सराहना की।
उन्होंने कहा, इंटरनेट के इस्तेमाल से कोई बहुत कुछ कर सकता है, इस बात पर टिप्पणी करने के बजाय कि मैं कैसा दिख रहा हूं और क्या कर रहा हूं, इसका इस्तेमाल बुद्धिमानी से करें। दुर्भाग्य से, हम इसे रोक नहीं सकते, लेकिन मुझे खुशी है कि एमटीवी ने इस पहल को शुरू किया है, जो न सिर्फ मशहूर हस्तियों बल्कि उन आम लोगों की भी मदद करता है, जो ऑनलाइन ट्रोलिंग से परेशान हैं।