Uncategorized
अमेरिकी डॉलर में उछाल
न्यूयॉर्क, 22 फरवरी (आईएएनएस)| फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने के बाद बुधवार को अमेरिकी डॉलर में अन्य मुद्राओं के मुकाबले मजबूती देखी गई। फेडरल रिजर्व ने बुधवार को जनवरी बैठक के मिनट्स जारी किए। इन मिनट्स के मुतााबिक, अर्थव्यवस्था में वृद्धि के साथ-साथ महंगाई दर बढ़ी है, जिससे ब्याज दरों में वृद्धि बनी रह सकती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते सत्र के 1.2337 डॉलर के मुकाबले 1.2297 डॉलर लुढ़क गया। वहीं, ब्रिटिश पाउंड में बीते सत्र में 1.3988 डॉलर के मुकाबले 1.3929 डॉलर की गिरावट रही।
डॉलर के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी 0.7879 से घटकर 0.7816 हो गया।
डॉलर सूचकांक बीते कारोबार में 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 90.048 पर रहा।