विनफ्रे, क्लूनी बंदूक हिंसा के खिलाफ 10 लाख डॉलर दान देंगे
लॉस एंजिलस, 21 फरवरी (आईएएनएस)| टीवी और मनोरंजन जगत की दिग्गज ओपरा विनफ्रे एवं अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल अमेरिका में हाल में हुई बंदूक हिंसा के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों के लिए 10 लाख डॉलर दान देंगे। ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, विनफ्रे ने ट्वीटर पर लिखा कि वह क्लूनी से सहमत हैं और वह मार्च फॉर ऑवर लाइफ के लिए क्लूनी जितना ही पांच लाख डॉलर दान में देंगी। क्लूनी ने कहा था कि हमारे बच्चों की जिंदगी इसपर निर्भर करती है।
क्लूनी ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ विरोध मार्च में भाग लेंगे। उन्होंने फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के साहस और वाग्मिता की तारीफ की। हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी।
क्लूनी ने एक बयान में कहा कि वह अपने आठ महीने के जुड़वां बच्चों एला और अलेक्जेंडर के नाम पर ‘मार्च फॉर ऑवर लाइफ’ को दान देंगे।
विनफ्रे ने ट्वीटर किया, ये प्रेरणादायक युवा लोग मुझे 60 के दशक के फ्रीडम राइडर्स की याद दिलाते हैं, जिन्होंने यह कहा था कि बस बहुत हो चुका और अब हमारी आवाज सुनी जाएगी।
पार्कलैंड इलाके में स्थित मार्जरी स्टोनमेन डगलस हाई स्कूल में 14 फरवरी को 19 वर्षीय छात्र निकोलस क्रूज ने गोलीबारी की थी, जिसमें 14 विद्यार्थियों एवं तीन कर्मचारियों की जान चली गई थी।
विद्यार्थी इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।