आईटी निर्यात में होगी 7-9 फीसदी की बढ़ोतरी : नैसकॉम
हैदराबाद, 20 फरवरी (आईएएनएस)| देश के आईटी निर्यात में वित्त वर्ष 2018-19 में 7 से 9 फीसदी की वृद्धि के साथ इसके बढ़कर 135 से 137 अरब डॉलर तक होने का अनुमान लगाया गया है।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चालू वित्त वर्ष में आईटी निर्यात में पिछले साल की तुलना में 7-8 फीसदी वृद्धि का अनुमान लगाया गया है, जो बढ़कर 126 अरब डॉलर हो जाएगी।
वित्त वर्ष 2018-19 में घरेलू राजस्व (हार्डवेयर के अलावा) में 10-12 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है और यह 28-29 अरब डॉलर रहेगी, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में यह 26 अरब डॉलर रहेगी।
वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान उद्योग में एक लाख नई नौकरियां पैदा होने का अनुमान है, जबकि चालू वित्त वर्ष में भी इतनी ही नौकरियां पैदा होगी।
नासकॉम ने वर्ल्ड कांग्रेस ऑन इंफरेमेशन टेक्नोलॉजी (डब्ल्यूसीआईटी) के संयोजन से नासकॉम इंडिया लीडरशिप फोरम के विशेष संस्करण का आयोजन किया था। इस आयोजन से इतर नासकॉम ने चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के अनुमान की रिपोर्ट जारी की।
नासकॉम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा कि सकारात्मक अनुमान वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर तथा डिजिटल खर्च में हो रही वृद्धि के आधार पर लगाया गया है।
उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2017-18 की एक सुस्त शुरुआत हुई, लेकिन साल की दूसरी छमाही में वृद्धि दर में तेजी आई और 167 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है, जिसमें निर्यात राजस्व में 7.8 फीसदी और घरेलू राजस्व में 10 फीसदी वृद्धि का अनुमान है। ई-कॉमर्स क्षेत्र की वृद्धि दर 17 फीसदी रहने का अनुमान है।