Uncategorized

पैंटोमैथ सबरीमाला ने लांच किया एसएमई फंड

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)| पैंटोमैथ सबरीमाला एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने पैंटोमैथ सबरीमाला एसएमई फंड लांच किया है।

फंड के प्रायोजक संजय गर्ग के मुताबिक, यह फंड किसी कंपनी में दो करोड़ रुपये तक निवेश करेगा और इसके ज्यादातर निवेशक व्यक्ति विशेष हैं। बाकी कंपनियां व सीमित दायित्व वाले साझेदार हैं।

उन्होंने बताया कि फंड का लक्ष्य कुल 40 करोड़ रुपये की राशि का है जिसमें 10 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन भी शामिल है।

इस वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ) का आधिकारिक रूप से उद्घाटन सोमवार केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ल की मौजूदगी में किया गया। इसका मकसद एसएमई सेक्टर में निवेश करना है।

सबरीमाला समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित सरावगी ने कहा एसएमई सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन है। इससे वित्तीय समावेशन बढ़ेगा और शहर व गांव की खाई मिटेगी।

संजय गर्ग का कहना है कि एसएमई एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने से छोटी कंपनियों को फायदा होता है। उन्होंने कहा, छोटी व तेजी से विकास करने वाली कंपनियों के लिए एसएमई एक्सचेंज में सूचीबद्ध होना लाभकारी है। इससे उनको पूंजी मिलती है और उनका ब्रांड वैल्यू बढ़ता है। साथ ही ग्राहकों में उनका विश्वास बनता है।

इस एआईएफ के फंड प्रबंधन टीम के अन्य सदस्यों में पैंटोमैथ समूह में कार्यकारी निदेशक मधुलुनावत, समूह के संस्थापक महावरी लुनावत शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close