डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा के लिए नई बैंकिंग संहिता
नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)| बैंकिंग कोड्स एंड स्टैंडर्ड बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीएसबीआई) ने गतिशील बैंकिंग वातावरण में ग्राहकों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई ‘ग्राहकों के प्रति बैंकों की बचनबद्धता संहिता’ जारी की है।
बीसीएसबीआई के एक बयान में कहा गया है कि सदस्य बैंकों द्वारा नई संहिता को बिना किसी अपवाद के लागू किया जाएगा।
भारत में बैंकिंग सेवाओं के ग्राहकों के हितों की रक्षा करनेवाला स्वतंत्र बैंकिंग उद्योग वॉचडॉग ने कहा कि संहिता के 2018 के संस्करण में डिजिटल लेनदेन के वातावरण में ग्राहकों के हितों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है।
संस्था ने बयान में कहा, विभिन्न हितधारकों द्वारा उठाई गई सभी सावधानियों के बावजूद बैंक और ग्राहक एक सुरक्षित बैंकिंग वातावरण प्रदान करने के उपायों को अपना रहे हैं, क्योंकि अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन के कई उदाहरण सामने आए हैं।
बीसीएसबीआई के मुताबिक, संशोधित संहिता में भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई), भारतीय बैंक संघ (आईबीए), जमाकर्ताओं के संघ, सदस्य बैंकों और ग्राहकों के विचारों और सुझावों को ध्यान में रखा गया है।