Uncategorized
एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को मिला 1680 करोड़ रुपये का ठेका
मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)| उद्योग समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कहा कि उसकी निर्माण शाखा को पुणे महानगर निगम से शहर में जलापूर्ति प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए 1,680 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कहा, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के जल व उत्प्रवाही उपचार कारोबार का पुणे शहर में पूरी जलापूर्ति प्रणाली के अध्ययन, सर्वेक्षण, जांच, समीक्षा, डिजाइन, अभिपोषण व मरम्मत के लिए 1,680 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
पुणे महानगर निगम ने मौजूदा निर्धारित कालावधि की जलापूर्ति को चौबीसों घंटे पूरी जलापूर्ति में तब्दील करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। इसके तहत चौबीसो घंटे पानी की आपूर्ति के साथ 100 फीसदी स्मार्ट मीटर पुणे शहर के हर घर में जांच साल के भीतर लगाए जाएंगे।