एम-टेक ने किफायती 4जी स्मार्टफोन किया लांच
नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)| घरेलू मोबाइल निर्माता एम-टेक ने सोमवार को एक नया 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन ‘फोटो 3’ 4,499 रुपये में लांच किया।
इस डिवाइस में 5 इंच का एफवीडब्ल्यूजीए एलसीडी डिस्प्ले के साथ 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर है। साथ ही 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एम-टेक इंफरेमेटिक्स लि के सह-संस्थापक गौतम कुमार जैन ने एक बयान में कहा, ‘फोटो 3’ के साथ इंटरनेट-कुशल ग्राहक अब सुपर-फास्ट डेटा कनेक्टिविटी और सुपीरियर वॉयस कॉल क्वालिटी प्राप्त कर सकेंगे। हमें उम्मीद है कि ‘फोटो 3’ निश्चित रूप से हमारे ग्राहकों को पसंद आएगी।
यह डिवाइस एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है। इसमें 2400 एमएएच की बैटरी लगी है। साथ ही इसमें 2प्लस वीजीए ड्यूअर पिछला कैमरा तथा वीजीए अगला कैमरा है।
यह उत्पादन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर उपलब्ध होगा।