नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)| दुनिया जब प्यार और साथ रहने के दिन को ‘वैलेंटाइन डे’ के रूप में मना रही है तो इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने एक अनूठा आयोजन किया। अंगदान के महत्व को उजागर करते हुए अंगदान करने वालों के सम्मान में विशेष आयोजन किया गया। वैलेंटाइन डे के मौके पर 50 से ज्यादा अंगदान करने वाले व प्राप्तकर्ता परिवार एकत्र हुए। इस मौके पर अंग प्राप्तकर्ता व दाताओं के एक दूसरे को नए जीवन के लिए धन्यवाद दिया। इन परिवारों की हिम्मत व धैर्य की कहानियों को याद किया गया।
इस मौके पर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के प्रबंध निदेशक अशोक वाजपेयी ने कहा, अपने प्रत्यारोपण कार्यक्रम के जरिए इतने लोगों के जीवन को छूकर हम सम्मानित हुए हैं। हम सौभाग्यशाली है कि व्यक्तियों व परिवारों के बीच काम करते हैं और सुनिश्चित करते है कि व्यक्ति के जीवन में कुछ नया हो। इस आयोजन के जरिए हम देश में ज्यादा लोगों को अंग दान के बारे में प्रेरित करना चाहते हैं।