ग्राहकों को बेहतर संतुष्टि देने वाले ब्रांड सम्मानित
नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)| ग्लोबल मार्केट रिसर्च कंपनी जे. डी. पावर इंडिया ने ग्राहक संतुष्टि के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ब्रांड को सम्मानित किया। इनमें दोपहिया वाहन के प्रतिष्ठित ब्रांड के अलावा कार, ट्रैक्टर और टायर के ब्रांड भी शामिल हैं। जे.डी. पावर ने अपनी रिपोर्ट ‘कस्टमर सेटिस्फैक्शन स्टडीज-2017’ में शामिल उत्तम प्रदर्शन करने वाले मोटर वाहन, दोपहिया, ट्रैक्टर और टायर ब्रांड अवार्ड से नवाजा है। ये अवार्ड मंगलवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिए गए।
सम्मान समारोह में भारतीय ऑटोमोटिव कंपनियों के सीनियर एग्जिक्यूटिव ने हिस्सा लिया, जहां डेरेन स्लिन्ड, वाइस प्रेसीडेंट दक्षिण एशिया, आसियान व ओशिनिया, जेडी पावर सिंगापुर और जेकब जॉर्ज, उपाध्यक्ष व महाप्रबंधक, जेडी पावर एशिया पैसिफिक ने जे. डी. पावर स्टडीज में उच्चतम रैंक हासिल करने वाले ब्रांड को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर डेरेन स्लिन्ड ने कहा, पुरस्कार एक चुनौतीपूर्ण और प्रतिस्पर्धी बाजार में ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ाने के लिए एक अविश्वसनीय दृढ़ता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हैं।
उन्होंने बताया, वॉयस ऑफ द कस्टमर’ के एक भरोसेमंद प्रतीक के रूप में, जेडी पावर पुरस्कार कंपनियों के लिए कंजूयमर कंसीडरेशन को बढ़ाते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि उनके ब्रांड अन्य कई ब्रांडों की भीड़ से अलग खड़े नजर आएं। रिसर्च एक पूरी तरह से स्वतंत्र प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है, जिसे जे डी पावर द्वारा वित्त पोषित किया जाता है, जो कि कंपनी की निष्पक्ष स्थिति के लिए महत्वपूर्ण है। अध्ययन के परिणाम केवल सत्यापित वाहन मालिकों के विचारों पर आधारित हैं।