जिंदल स्टेनलेस(हिसार) का शुद्ध लाभ 143 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)| जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले शुद्ध लाभ में 143 फीसदी वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, जिंदल स्टेनलेस की बिक्री समीक्षाधीन अवधि में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले आठ फीसदी की बढ़त के साथ 1,89,000 टन हो गई और कुल राजस्व 2,439 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा है।
बयान के अनुसार, कर चुकाने के बाद 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 134 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 143 फीसदी अधिक है। जिंदल स्टेनलेस की शुद्ध कीमत 31 दिसंबर, 2017 को 1,160 करोड़ रुपये थी।
जेएसएचएल के उपाध्यक्ष अभ्युदय जिंदल ने कहा, हमने समीक्षाधीन तिमाही में वृद्धि दर की रफ्तार को कायम रखी है। हमारा मुनाफा और राजस्व चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में पिछले साल के मुकाबले क्रमश: 90 फीसदी और 45 फीसदी बढ़ा है।