राजपाल यादव जैसी भूमिकाएं निभाने की उम्मीद की जाती थी : इश्तियाक खान
मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)| अभिनेता इश्तियाक खान का कहना है कि जब उन्होंने शोबिज की दुनिया में कदम रखा था, तो छोटे कद के चलते उनकी तुलना अभिनेता राजपाल यादव से की जाती थी। इश्तियाक ‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘तमाशा’ और ‘अनारकली ऑफ आरा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह आजकल स्टार प्लस चैनल के शो ‘हर शाख पे उल्लू बैठा है’ में पुतन के रूप में नजर आ रहे हैं।
इश्तियाक ने कहा, मुझे शुरुआती सालों में मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि मैं मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर का रहने का रहने वाला हूं। सिर्फ इतना ही नहीं, छोटा कद होने के चलते लोगों ने मेरी तुलना राजपाल यादव से भी की।
अभिनेता ने कहा, जैसा कि वह (राजपाल) मनोरंजन उद्योग में पहले ही अपनी पहचान बना चुके थे, मुझसे उनके जैसे किरदार निभाने की अपेक्षा की जाती थी। लेकिन, मैं दुनिया में अपनी एक अलग और खास छाप छोड़ना चाहता था।
इश्तियाक का मानना है कि शो के जरिए वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा दर्शा सकते हैं और खुद के लिए एक मानदंड स्थापित कर सकते हैं।