Uncategorized
अंतरिक्ष केंद्र के लिए रूसी कार्गो मिशन रुका
वाशिंगटन, 11 फरवरी (आईएएनएस)| रूसी मालवाहक अंतरिक्ष यान, प्रोग्रेस को कजाकिस्तान से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) भेजने की योजना रविवार को रद्द कर दी गई। इसे कजाकिस्तान में बैकोनूर कासमोड्रोम से स्थानीय समयानुसार अपराह्न् 2.58 बजे छोड़ा जाना था।
नासा ने आईएएस के अपडेट के बारे में रविवार को अपने ट्विटर पेज पर कहा, अंतरिक्ष केंद्र को जाने वाले रूस के आपूर्ति यान, प्रगति 69 का लांच आज रोक दिया गया है।
प्रोग्रेस 69 तीन टन भोजन, ईंधन और अन्य आपूर्तियां लेकर अंतरिक्ष केंद्र जाने वाला था।
नासा के वैज्ञानिकों ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, लांच की दूसरी तिथि पर विचार किया जा रहा है।