गुइलेरमो ने विंस्टीन भाईयों के साथ के अनुभव साझा किए
लॉस एंजेलिस, 9 फरवरी (आईएएनएस)| फिल्मकार गुइलेरमो डेल टोरो का कहना है कि हार्वे विंस्टीन और उनके भाई बॉब के साथ काम करने के दौरान रचनात्मक स्वतंत्रता को लेकर उन्हें खराब स्थिति का सामना करना पड़ा। प्रोडक्शन कंपनी मिरामैक्स निर्मित मिरा सोर्विनो और जेरेमी नोर्थम अभिनीत साइंटीफिक फिल्म ‘मिमिक’ में विंस्टीन भाइयों के साथ काम करने का उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा।
वेबसाइट ‘इंडीपेंडेंट डॉट कॉ डॉट यूके’ ने डेल टोरो के हवाले से बताया, मैंने सिर्फ एक अनुभव बहुत बुरा रहा है और यह मेरे जीवन के सबसे खराब अनुभवों में से एक है और यह उस 1997 की बात है, जब मैंने मिरामैक्स के लिए फिल्म ‘मिमिक’ की थी।
उन्होंने कहा, यह बहुत ही भयावह, भयावह, भयावह अनुभव था।
उन्होंने बताया कि कहानी की पृष्ठभूमि, कलाकारों के चयन, किस तरह का एक्शन हो, हर काम में बहुत ज्यादा दखलअंदाजी दी। एक दिन भी उनके लिए अच्छा नहीं गुजरा।