ऑटो एक्सपो : हुंडई साल 2020 तक करेगी 9 नए मॉडल लांच
नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)| दिग्गज वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में साल 2020 तक नौ नए मॉडल लांच करेगी, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) भी शामिल है। कंपनी ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2018 में प्री-ओपन डे में यह घोषणा की।
हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई. के. कू ने एक बयान में कहा, हम साल 2020 तक नौ नए उत्पाद लांच करेंगे। इसमें दो फेस लिफ्ट (वर्तमान मॉडलों का) और दो नए सेगमेंट (मॉडल्स), चार मॉडलों में बदलाव और एक इलेक्ट्रिक वाहन शामिल है।
उन्होंने कहा, हम भारतीय बाजार में 2019 तक ईवी लांच करेंगे।
ऑटो एक्सपो में हुंडई ने 2018 एलीट आई20 लांच किया, जिसकी कीमत पेट्रोल संस्करण की 5.34 लाख रुपये से 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है और डीजल संस्करण की कीमत 6.73 लाख रुपये से शुरू होती है।
‘ऑटो एक्सपो – द मोटर शो’ का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में नौ से 14 फरवरी तक किया जा रहा है।
हालांकि बुधवार और गुरुवार का दिन मीडिया और प्रदर्शकों के लिए आरक्षित रखा गया है।