Uncategorized

एसएसई इंडिया ने 17 सामाजिक उद्यमियों को दी स्नातक उपाधि

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| स्कूल फॉर सोशल एंटेप्रेन्योर्स (एसएसई) इंडिया ने सोमवार 17 सामाजिक उद्यमियों को अपने फ्लैगशिप सोशल स्टार्ट-अप फैलोशिप कार्यक्रम के लिए स्नातक उपाधि प्रदान की।

यह कार्यक्रम पीडब्ल्यूसी इंडिया द्वारा समर्थित है। संस्थान ने सोमवार को एक बयान में कहा कि स्कूल फॉर सोशल एंटेप्रेन्योर्स (एसएसई) इंडिया की 2017-18 की स्नातक कक्षा में आजीविका, स्वास्थ्य, बाल एवं महिला कल्याण, विकलांगता और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, नीति कार्यान्वयन और कला एवं सिनेमा के जरिये सामुदायिक विकास तथा ग्रामीण विकास जैसे विविध क्षेत्रों में सामाजिक उद्यमों पर काम करने वाले प्रतिभागी हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभावर) डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, यहां संतुष्टि का अनुभव होता है जब आप, लगातार दूसरे साल, अपने नवोन्मेषी उद्यमों के जरिये दूसरों के जीवन में बदलाव लाने वाले कौशल के साथ सामाजिक उद्यम स्नातकों के एक नए समूह को देखते हैं। मेरा मानना है कि एसएसई इंडिया अपने अनूठे नौ माह के फैलोशिप कार्यक्रम के माध्यम से वास्तव में सामाजिक नवाचार लेकर आया है।

पीडब्ल्यूसी इंडिया के मुख्य परिचान अधिकारी सत्यवति बेरेरा ने कहा, सामाजिक उद्यमिता लगातार हमारे देश में गतिशीलता प्राप्त कर रहा है और इस यात्रा का हिस्सा बनने पर हमें गर्व है, जिसके लिए पीडब्ल्यूसी ने 2016 में एसएसई इंडिया के साथ अपना सहयोग शुरू किया था। हमने एसएसई फैलो को उनके नौ माह के पाठ्यक्रम के दौरान मार्गदर्शन देकर असीम मूल्य हासिल किया है। प्रत्येक मार्गदर्शन अवसर हमारे लोगों को जमीनी स्तर पर काम करने वालों के साथ सहभागिता करने और एक अलग परिप्रेक्ष्य का निर्माण करने में मदद करता है।

एसएसई इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शलभ मित्तल ने कहा, एसएसई इंडिया में, हम निचले स्तर में सामाजिक बदलाव लाने में विश्वास करते हैं और सामाजिक उद्यमियों को खंडित बाजार में या गरीब समुदायों में काम करने में मदद करते हैं। आज से स्नातक होने वाले 17 फैलोस हमें गर्व महसूस करवाते हैं और इस सच्चाई को प्रमाणित करते हैं कि हमारे सिखाने के ष्टिकोण में उद्यमियों को शुरू करने, आगे बढ़ने और बड़ा बनने में सशक्त बनाने की क्षमता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close