Uncategorized

रेनो ने मार्वेल एवेन्जर्स के सहयोग से लांच किया क्विड का सुपर हीरो एडिशन

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| फ्रेंच कार निर्माता रेनो की भारतीय इकाई रेनो इंडिया ने सोमवार को मार्वेल एवेंजर्स के साथ मिलकर नए क्विड सुपर हीरो एडिशन के लॉन्च की घोषणा की। भारत में रेनो इंडिया अब तक 200,000 से अधिक वाहनों की बिक्री कर चुकी है और नए क्विड के माध्यम से वह बिक्री का नया लक्ष्य हासिल करने जा रही है।

रेनो इंडिया के कंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा, रेनो ने मार्वेल के सहयोग से सुपर हीरो के प्रशंसकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्विड को बाजार में उतार रहा है। इसके माध्यम से, नवाचार, डिजाइन और गुणवत्ता की ष्टि से ग्राहक की उम्मीदों से अधिक उपलब्ध कराते हुए हम अपने उपभोक्ता केंद्रित ष्टिकोण को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

डिज्नी इंडिया के कंट्री हेड अभिषेक महेश्वरी ने कहा, आज मार्वेल के आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका, भारत में सबसे लोकप्रिय सुपर हीरोज में से एक हैं। डिज्नी में हम इन प्यारे पात्रों को दुनिया के हर हिस्से में मौजूद प्रशंसकों के दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए नए-नए एवं मजेदार तरीकों की हमेशा तलाश करते रहते हैं। रेनो क्विड सुपर हीरो एडिशन के साथ, अब प्रशंसक इस चमत्कारिक अनुभव को हर जगह महसूस करने में सक्षम होंगे।

रेनो के मुंबई और चेन्नई स्थित डिजाइन स्टूडियो में क्विड सुपर हीरो एडिशन को डिजाइन और विकसित किया गया है, जो डिजाइन के क्षेत्र में रेनो के प्रगतिशील नवप्रवर्तन को दर्शाने के साथ-साथ भारतीय बाजार के प्रति रेनो की वचनबद्धता को सुस्पष्ट करता है। स्पेशल एडिशन क्विड एक बार फिर से यह साबित करता है कि, क्विड के स्वरूप को रुचि के अनुसार बनाया जा सकता है।

क्विड सुपर हीरो एडिशन की पेशकश सेगमेंट की अधिक लंबाई, पावर टू वेट रेशियो, सामान रखने के लिए ज्यादा जगह, जमीन से ऊंचाई और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ की जाएगी।

साथ ही इस सेगमेंट में पहली बार कुछ विशेष सुविधाएं दी गई हैं, जो इसकी एसयूवी डिजाइन से प्रेरित हैं और इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन मीडिया एनएएवी प्रणाली, डिजिटल उपकरणों का समूह, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर, रेडियो स्पीड पर निर्भर वॉल्यूम कंट्रोल, लोड लिमिट के साथ प्री-सेन्स सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स मौजूद हैं।

इसकी उच्च-श्रेणी की सुविधाओं में 300 लीटर क्षमता वाला बूट स्पेस, एर्गो-स्मार्ट केबिन, स्टोरेज के लिए एक से ज्यादा स्थान, ऊपरी खंड के आयाम, कार के भीतर ज्यादा जगह, सर्विसिंग और कल-पुजरें के रखरखाव की लागत, राइड एवं हैंडलिंग के साथ-साथ व्यक्तिगत तौर पर उपलब्ध कई तरह के विकल्प शामिल हैं।

क्विड सुपर हीरो एडिशन, दो बेहद आकर्षक कलर-थीम वाले संस्करणों के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन में टॉप-एंड 1.0 लीटर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कैप्टन अमेरिका से प्रेरित रेनो क्विड एडिशन, कैप्टन अमेरिका की ढाल और उसके सूट के थीम के साथ विशेष व्हाइट शेड में उपलब्ध होगा, जबकि आयरन मैन से प्रेरित रेनो क्विड एडिशन, आयरन मैन के आर्क रिएक्टर और आर्मर थीम के साथ खास लाल रंग के शेड में उपलब्ध होगा।

इस नई कार की बुकिंग विशेष रूप से रेनो इंडिया के ब्रांड स्टोर में अमेजन डॉट इन पर 9,999 रुपये की आकर्षक कीमत पर शुरू की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close