नासा ने कर्मचारियों के लिए उत्पीड़न रोधी नीति बनाई
वाशिंगटन, 4 फरवरी (आईएएनएस)| कार्यस्थल पर उत्पीड़न के खिलाफ रुख अपनाते हुए नासा ने अपने कर्मचारियों के लिए नया अभियान शुरू किया है, जिसमें नासा ने कहा है कि वह किसी प्रकार के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगा।
अंतरिक्ष एजेंसी के यूट्यूब चैनल पर इस सप्ताह एक वीडियो में नासा के कार्यवाहक प्रशासक, रॉबर्ट लाइटफुट ने कहा, यौन उत्पीड़न सहित सभी तरह के उत्पीड़न के लिए नासा में कोई जगह नहीं है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह हमारे मूल्यों, हमारे कर्मचारियों के कार्यो व हमारे उच्च प्रदर्शन की संस्कृति के अनुकूल नहीं है।
लाइटफुट ने सभी नासा कर्मचारियों व अनुबंधकों को उत्पीड़न की रिपोर्ट करने की प्रक्रिया के बार में बताया।
उन्होंने सभी नासा सदस्यों से कार्यस्थल पर उत्पीड़न बंद करने व रोकने के लिए सर्तकता रखने व किसी अनुचित व्यवहार के बारे में त्वरित सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया।