Uncategorized

अमेरिकी डॉलर में उछाल

न्यूयॉर्क, 3 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका में मजबूत रोजगार आंकड़ों के जारी होने के बाद डॉलर में उछाल देखा गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते सत्र के 1.2516 डॉलर के मुकाबले 1.2452 डॉलर लुढ़क गया। वहीं, ब्रिटिश पाउंड में बीते सत्र में 1.4270 डॉलर के मुकाबले 1.4118 डॉलर की गिरावट रही।

डॉलर के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी 0.8040 से घटकर 0.7926 हो गया।

डॉलर सूचकांक बीते कारोबार में 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 89.182 पर रहा।

श्रम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, अमेरिका में जनवरी में कुल नॉनफॉर्म पेरोल रोजहार 200,000 बढ़ा है। वहीं, बेरोजगारी दर 4.1 फीसदी पर ही रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close