सिनोलोजी ने भारत में अपने एनएएस पोर्टफोलियो को बनाया सशक्त
नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)| नेटवर्क अटैच्ड स्टोरेज (एनएएस), आईपी सर्विलान्स एवं नेटवर्क इक्विपमेन्ट समाधानों में ग्लोबल लीडर-सिनोलोजी ने शुक्रवार को अपने एनएएस समाधानों की आधुनिक सीरीज के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश का ऐलान किया।
क्लाउड ऐज में डेटा प्रबन्धन, सर्विलान्स एवं नेटवर्क प्रबन्धन के तरीकों में ऐतिहासिक बदलाव लाकर सिनोलोजी ने एंटरप्राइज आईटी स्पेस में नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं। कंपनी आधुनिक तकनीकों एवं इनोवेशन्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध कराती है।
कंपनी ने देश भर में अपने समाधान उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाईन एवं ऑफलाईन चैनलों के साथ सामरिक साझेदारियां भी की हैं।
भारत में सिनोलोजी के ऑफलाईन वितरकों में शामिल हैं- सुपरट्रॉन, ईबीएम। जबकि एमजॉन कंपनी के ऑनलाईन रीटेलर की भूमिका निभाएगा।
छोटे कार्यालयों, एसएमबी, उद्यमों एवं निजी उपयेागकतार्ओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एनएएस की चार सम्पूर्ण उत्पाद श्रृंखलाएं पेश की हैं (एक्सएस/एक्सएस प्लस सीरीज; प्लस सीरीज; वैल्यू सीरीज और जे सीरीज), जो अब भारत में उपलब्ध होंगी।
कंपनी जल्द ही देश में नए ऐप्लीकेशन्स एवं सर्विसेज के साथ डिस्कस्टेशन मैनेजर 6.2 ओएस अपडेट का भी अनावरण करेगी।
सिनोलोजी के मार्केटिंग डायरेक्टर माईक चैन ने कहा, भारत एसएमबी सेगमेन्ट में विकास तथा स्मार्ट सिटी प्रोग्राम जैसी महत्वाकांक्षी सरकारी योजनाओं के माध्यम से तेजी से विश्वस्तरीय अर्थव्यवस्था में अपनी मौजूदगी को सशक्त बना रहा है। सिनोलोजी में हम उद्योग-अग्रणी एनएएस समाधानों के माध्यम से देश के विकास में योगदान देने के लिए तत्पर हैं। हमारे ये समाधान संगठनों की कार्यक्रयाओं को सुगम बनाने में मदद करेंगे।
साल 2015 के बाद से कंपनी ने 30 फीसदी सीएजीआर की ऐतिहासिक दर से वृद्धि की है। सिनोलोजी भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने के लिए साल 2018 में देश में कई नई साझेदारियां करेगी तथा उपभोक्ताओं के व्यवहार को ध्यान में रखते हुए रीसैलर एवं ट्रेड शो भी आयोजित करेगी।