एप्पल को रिकार्ड 88.3 अरब डॉलर की आय
सैन फ्रांसिस्को, 2 फरवरी (आईएएनएस)| आईफोन की बिक्री में गिरावट के बावजूद एप्पल ने 30 दिसंबर को समाप्त हॉलिडे तिमाही के दौरान 88.3 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है, जोकि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। इससे एप्पल को कुल 20.1 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है। हॉलिडे तिमाही में एप्पल ने कुल 7.73 करोड़ आईफोन्स की बिक्री की, जोकि कंपनी द्वारा एक साल पहले समान अवधि में बेचे गए आईफोन्स की संख्या से 10 लाख कम है।
कंपनी के मुताबिक, दुनिया भर में उसके कुल 1.3 अरब सक्रिय डिवाइस काम कर रहे हैं।
एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा, हम एप्पल के इतिहास की सबसे बड़ी तिमाही की खबर देते हुए काफी उत्तेजित हैं। इसमें नए आईफोन से अबतक का सर्वाधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।
कुक ने कहा, आईफोन एक्स की बिक्री हमारे उम्मीद से भी बेहतर हो रही है और नवंबर से इसकी बिक्री की शुरुआत से ही यह हमारा सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना हुआ है।
समीक्षाधीन तिमाही में एप्पल का नकद भंडार 285.1 अरब डॉलर हो गया।