Uncategorized

ट्विटर पर बजट से संबंधित हुए 240,000 से ज्यादा ट्वीट

केंद्रीय बजट को पेश किए जाने से पहले ट्विटर पर जनवरी माह में बजट से संबंधित 240,000 से ज्यादा ट्वीट देखे गए। जो कि पिछले साल दिसंबर में हुए ट्वीट का लगभग दोगुना है।

कंपनी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। ट्विटर ने वित मंत्रालय के साथ मिलकर हैशटैगबजट2018 के लिए लाइव एक्टीवेशन की एक श्रंखला की घोषणा की थी, जिसके जरिए मंच पर कुछ महत्वपूर्ण बातों को देखा जा सकता था।

अगले दो दिनों तक लोग हैशटैगबजट2018 पर वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दिए गए भाषण को देख सकेंगे और लाइव मंत्री के साथ हैशटैगआस्कयॉरएफएम पर सवाल और सवाल में भाग ले सकेंगे।

ट्विटर इंडिया की समाचार साझेदार अमृता त्रिपाठी ने कहा, भारत और दुनिया के किसी भी कोने में क्या हो रहा है यह देखने के लिए ट्विटर सबसे अच्छा और तेज स्थान है। हैशटैगबजट2018 एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संवाद है और हमें ट्विटर पर लाइव अपडेट देने और चर्चा चला पाने का गर्व है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close